पटना–गया रोड पर इलाहीबाग में कपड़े के गोदाम में भीषण आग, 3–4 फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना–गया रोड स्थित इलाहीबाग, संपतचक के पास सोमवार को एक कपड़े के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि 3 से 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा सामान लगभग पूरी तरह जलकर राख होने की आशंका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।

Share This Article