NEWSPR डेस्क। दरभंगा जिले से शुक्रवार देर शाम एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई है। NH-27 हाइवे के किनारे रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुकान में प्लास्टिक, टायर और अन्य अत्यधिक ज्वलनशील सामान बड़ी मात्रा में रखा था, जिसके कारण आग तेजी से भड़कती चली गई। आग की लपटें कुछ ही देर में आसपास के खेतों और झाड़ियों तक पहुंच गईं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिलों से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत, लगातार पानी के छिड़काव और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर आंशिक रूप से काबू पाया।
स्थानीय युवकों ने भी साहस दिखाते हुए कबाड़ी दुकान से सामान बाहर निकालकर और पानी डालकर आग को फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर राहत कार्य नहीं शुरू होता, तो आग तीन गांवों तक पहुंचकर भारी तबाही मचा सकती थी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कबाड़ी दुकान और आसपास के क्षेत्र में भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।