राजधानी पटना में उसे समय हड़कम्प मच गया जब एक दुकान धु धु कर जलने लगा। मामला कदम कुआं थाना अंतर्गत बाकरगंज स्थित एक चिप्स की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। अगलगी की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत ही स्थानीय थाना के साथ दमकल विभाग को दी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंच धु धु कर जल रही दुकान के आग पर काबू पाया। वही पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मैं काजू और चिप्स छानने के बाद बाहर चला गया।
इतने ही में मुझे फोन आया कि दुकान में आग लग गई है। मैं भागे भागे आया तो देखा कि मेरी दुकान पूरी तरह से जल गई है। वही दुकानदार का रो रो कर बुरा हाल है दुकानदार ने बताया कि करीब ₹400000 का सामान जलकर खाक हो गया है। मेरा जमा पूंजी सब बर्बाद हो गया अब मैं कैसे और क्या करूंगा वही सूचना पर कदमकुआं थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक चिप्स के दुकान में चूल्हे पर रखे कड़ाही से उठ चिंगारी के कारण आगलगी कि यह घटना हुई है। बताते चले कि इस आगलगी की घटना में बड़ी हताहत हो सकती थी। लेकिन समय रहते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने आप पर काबू पा लिया है।