जमुई -शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कचहरी के पास एक तीन मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस आग से मकान में धुएं का गुब्बार फैल गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आग में मकान के भीतर संचालित जदयू कार्यालय समेत तीन दोपहिया वाहन, दो ई-रिक्शा और हजारों रुपये का डीजल जलकर खाक हो गए।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
उस समय मकान में 20 से अधिक लोग थे, जिन्हें पुलिस और दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। आग के कारण मकान के समीप मोबाइल कंपनी के टावर को भी मामूली नुकसान हुआ।इस घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलसे, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई। दमकल विभाग की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सहायक अग्निशमन पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि आग के कारणों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।