प्लेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग – दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, फैक्ट्री संचालक पर उठ रहे कई सवाल

Patna Desk

सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में एक प्लेट बनाने वाले फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग से इलाकें में अफरा तफरी मचने लगासूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटो से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है – दमकल गरियों के अलावा जेसीबी भी मंगाया गया है.

ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकें.बताया गया की सिद्धि विनय प्लेट फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. लेकिन इस तरह की घटना फैक्ट्री चलाने वाले संचालकों की लापरवाही से होती है..! – अगर अग्निरोधक व्यवस्था होती है आग पर तुरंत काबू पा लिया जाता!. इस भीषण अगलगी से बड़ा हादसा हो सकता था. आशंका जताई जा रही है की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इधर कई दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी है.

Share This Article