सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में एक प्लेट बनाने वाले फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग से इलाकें में अफरा तफरी मचने लगासूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटो से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है – दमकल गरियों के अलावा जेसीबी भी मंगाया गया है.
ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकें.बताया गया की सिद्धि विनय प्लेट फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. लेकिन इस तरह की घटना फैक्ट्री चलाने वाले संचालकों की लापरवाही से होती है..! – अगर अग्निरोधक व्यवस्था होती है आग पर तुरंत काबू पा लिया जाता!. इस भीषण अगलगी से बड़ा हादसा हो सकता था. आशंका जताई जा रही है की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इधर कई दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी है.