माइक्रो फाइनेंस कर्मी,से बन्दुक की नोक पर 17 लाख की लूट, अपाचे से आये थे दो अपराधी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बड़ी लूट की वारदता हुई है। शनिवार सुबह अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से गन पॉइंट पर 17 लाख रुपये लूट लिए गए। यह घटना कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास न्यू फोर लेन रोड पर हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह जमालाबाद से 17 लाख रुपये की नकद राशि लेकर आगे वितरण के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक लिया। पीड़ित के अनुसार, काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और बंदूक की नोक पर उससे कैश से भरा बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मोतीपुर की ओर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पश्चिमी सुचित्रा कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी से पूछताछ की और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। वही इस मामले में डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article