सुल्तानगंज:भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तिलकपुर गांधी घर ओवर ब्रिज के पास एक लूट की घटना घटी। इस घटना में महेशी गांव के रहनेवाले गुनेश्वर पास उर्फ गुनू पासवान ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर लूट को अंजाम दिया।शाहाबाद गंगापुर गांव के बोरिंग मिस्त्री बंगाली मंडल ने बताया कि सुबह के समय वह तिलकपुर गांधी घर ओवर ब्रिज के पास थे, जब महेशी गांव के गुनू पासवान और उसके साथी उनके पास पहुंचे।
उन्होंने हथियार दिखाकर मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल, ₹15,000 कैश और सोने की अंगूठी लूट ली।इस मामले को लेकर पीड़ित ने सुल्तानगंज थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने पूरी घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।