भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र में छड़ मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार मृतक एक नए बन रहे मकान की छत पर छड़ बिछाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान छत के बिल्कुल पास से गुजर रही बिजली की तार से उसका संपर्क हो गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।घटना के तुरंत बाद साथी मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि बिजली की यह तार बिना किसी सुरक्षा उपाय के मकान की छत के बेहद करीब से गुजर रही थी जिससे यह हादसा हुआ स्थानीय लोगों ने इस घटना पर बिजली विभाग और भवन निर्माण की देखरेख में हो रही लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है