पटना में सीनियर एडवोकेट के घर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने घर में घुसकर एक दिव्यांग बच्ची को बंधक बना लिया और लाखों रुपए की चोरी की। यह घटना पटना के शास्त्री नगर क्षेत्र के न्यू पुनाइचाक हनुमान नगर इलाके की है, जहां पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद उज्ज्वल रहते हैं।बताया गया है कि मंगलवार को अधिवक्ता की पत्नी जब छत पर गेहूं सुखाने गई, तब अपराधी घर में घुसे। इन अपराधियों ने दिव्यांग बच्ची जूही को बंधक बना लिया और घर से करीब 10 लाख रुपये के गहने, हीरे, सोने, चांदी के जेवरात और ढाई लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए।
शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।इसके अलावा, बुद्धा कॉलोनी इलाके में भी बीती रात एक और चोरी और लूट की घटना सामने आई है, जहां काली मंदिर के पास एक घर में चोरी की गई।बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने हाल ही में पटना में रात और सुबह के समय पुलिस निरीक्षण किए थे और थाना प्रभारी समेत पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर सक्रिय रहने का निर्देश दिया था। इन घटनाओं ने पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है, हालांकि पटना पुलिस जल्द ही इन मामलों का समाधान करने का दावा कर रही है।