लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हुई, लेकिन इस शुभ दिन पर बिहार से कई दर्दनाक खबरें सामने आईं। राज्य के सात जिलों में अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों को ग्रामीणों और राहत टीमों ने समय रहते बचा लिया। अधिकांश हादसे गंगाजल लेने, घाट की सफाई और स्नान के दौरान हुए।
पटना में एक ही परिवार के तीन युवक डूबे
राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गोलिंदपुर घाट पर तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सौरव कुमार (22), सोनू कुमार (22) और गुड्डू कुमार (19) के रूप में हुई है। तीनों रिश्ते में भाई-भतीजा थे और घर पर छठ की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि सोनू का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में सौरव और गुड्डू भी भंवर में फंस गए।
सूचना मिलते ही DDRF टीम और गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला। परिवार में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
वैशाली में नाबालिग की मौत
वैशाली जिले के देशरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में नाबालिग रणवीर पासवान नदी में डूब गया। वह अपने छोटे भाई के साथ स्नान करने गया था। तेज बहाव में दोनों बहने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने छोटे भाई को बचा लिया जबकि रणवीर की जान नहीं बच सकी।
जमुई में दो युवकों की मौत
जमुई के बटिया थाना क्षेत्र में छठ घाट की सफाई के दौरान दो युवक चिन दास (18) और सतीश कुमार गंगा में डूब गए। तीसरे युवक छोटेलाल रविदास को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला, उसका इलाज जारी है।
बांका में चार बच्चे फिसले, एक की मौत
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के पतवैय गांव में चांदन नदी के किनारे घाट तैयार करते समय चार नाबालिग बच्चे फिसलकर गहरे पानी में चले गए। तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन पीयूष कुमार (16) की मौत हो गई।
बेगूसराय में युवक की डूबकर मौत
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के शिवनगर दियारा घाट पर 27 वर्षीय मुकेश कुमार की डूबने से मौत हो गई। वह अपने ससुराल प्राणपुर वार्ड-13 में आया हुआ था और स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया।
सीतामढ़ी में तीन डूबे, दो शव बरामद
सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के अख्ता घाट पर बागमती नदी में पांच लोग बह गए। ग्रामीणों की मदद से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया। तीन में से दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।
कैमूर में 10 साल के बच्चे की मौत
कैमूर जिले में छठ की तैयारी के दौरान 10 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।