पटना में फिर सामने आई शर्मनाक घटना, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA – पटना में एक बार फिर से शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक नाबालिक बच्ची से रेप करने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि मामला पटना के फुलवारी शरीफ का है। जहां 40 वर्षीय व्यक्ति ने एक नाबालिक से रेप करने की कोशिश की गई। नाबालिक बच्ची घर में अकेली थी और उसके पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी बीच आरोपी घर में घुसता है और छेड़खानी करने लगता है। वही बच्ची ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिर क्या था स्थानीय लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा। आरोपी का नाम रणधीर चौधरी है जो कि बाढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि रणधीर चौधरी यहाँ गोहना में अपने परिचित से मिलने आया था।वही मामले की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचती है और लोगों के चंगुल में फंसे आरोपी को छुड़ाकर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

Share This Article