राजधानी में दिल दहला देने वाली वारदात: चार महीने के शिशु का सिर बरामद, धड़ की खोज में जुटी पुलिस

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : पटना के नदी थाना क्षेत्र में कच्ची दरगाह के पास गंगा घाट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब चार महीने के मासूम बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद हुआ। इस भयावह घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इसे नरमुंड जैसी किसी वारदात से जोड़कर आशंकाएं जता रहे हैं।

राजधानी पटना के नदी थाना इलाके में कच्ची दरगाह के समीप उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुलिस को गंगा तट से करीब चार माह के एक नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर मिला। सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी तादाद में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे के बाकी हिस्सों की खोज में लगातार छानबीन कर रही है।

घटना के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मामला नरमुंड या नरबलि से जुड़ा हो सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। नदी थाना प्रभारी ने बताया कि कई बार बच्चे की मौत के बाद परिजन शव को गंगा नदी में प्रवाहित कर देते हैं और संभव है कि किसी जानवर ने उसे खींचकर किनारे ला दिया हो। हालांकि पुलिस ने हत्या की संभावना से भी पूरी तरह इंकार नहीं किया है और मामले की हर कोण से गहन जांच की जा रही है।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची दरगाह के पास गंगा तट से सटी सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने करीब चार महीने के एक मासूम बच्चे का धड़ से अलग सिर देखा। यह दृश्य सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि जिस तरीके से सिर को शरीर से अलग किया गया है, उससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चे की नृशंस तरीके से हत्या की गई है। कुछ स्थानीय लोग इस घटना को नरमुंड बली से जोड़कर भी देख रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के धड़ का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा संकेत मिल रहा है कि किसी धारदार हथियार से बच्चे का सिर शरीर से अलग किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।

एसडीपीओ के अनुसार, आसपास के थानों से लापता बच्चों की सूची मंगाई जा रही है, ताकि सभी संभावनाओं की बारीकी से जांच कर पहचान सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल बरामद बच्चे के कटे हुए सिर को पोस्टमार्टम के लिए पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि इस दिल दहला देने वाली घटना को किसने और किस तरह अंजाम दिया। साथ ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

Share This Article