बिहार पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए खुलेगा खास स्कूल, डीजीपी की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी!

Jyoti Sinha

बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए विशेष स्कूल खोलने की योजना को हरी झंडी दे दी है। सैनिक स्कूल की तर्ज पर यह स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर रहेगा।

इस प्रस्ताव को हाल ही में आयोजित पुलिस कल्याण कोष की बैठक में मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता डीजीपी विनय कुमार ने की, जिसमें मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णन, एडीजी बजट एवं कल्याण कमल किशोर सिंह, एडीजी सीआईडी पारसनाथ और एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

स्कूल में होंगे अत्याधुनिक इंतज़ाम, 1000 बच्चों के नामांकन की योजना

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रस्तावित स्कूल में कम से कम 1000 बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। नामांकन योग्यता के आधार पर होगा, और स्कूल को निजी स्कूलों की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।

इसमें कार्यरत और सेवानिवृत्त दोनों पुलिसकर्मियों के बच्चे पढ़ सकेंगे। स्कूल की संचालन समिति में डीजीपी अध्यक्ष होंगे, जबकि पुलिस संघ के अध्यक्ष और महामंत्री सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

पदोन्नति पर भी बनी सहमति

बैठक में केवल शिक्षा पर ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मियों की पदोन्नति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी चर्चा हुई। डीजीपी विनय कुमार और एडीजी मुख्यालय ने आश्वासन दिया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले योग्य कर्मियों को पदोन्नति दे दी जाएगी।

Share This Article