NEWSPRडेस्क | राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दानापुर थाना क्षेत्र स्थित गोला रोड पर बुधवार देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार थार गाड़ी ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया, जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर संभवतः नशे की हालत में था और गोला रोड में प्रवेश करते ही गाड़ी की रफ्तार काफी तेज हो गई। सामने आने वाले लोगों को कुचलते हुए वह भागने का प्रयास कर रहा था, तभी भीड़ ने हल्ला कर उसे रोक लिया।
घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। भीड़ ने थार गाड़ी में आग लगा दी और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज पुलिस बल और अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास शुरू करवाया।
पुलिस ने किसी तरह भीड़ से ड्राइवर को बचाकर हिरासत में ले लिया है। वहीं सभी घायलों को तत्काल दानापुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल पर देर रात तक लोगों का आक्रोश जारी हैँ और सड़क पर जमकर प्रदर्शन कर रहे है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और ड्राइवर की मेडिकल जांच भी कराई जाएगी।