बिहटा में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक का कहर, युवक को कुचला, DSP की गाड़ी से भी भिड़ंत

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार बालू लदे एक ट्रक ने पहले बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और फिर भागने के दौरान दानापुर SDPO-2 की सरकारी गाड़ी से टकरा गया। इस हादसे में DSP अमरेंद्र कुमार झा बाल-बाल बच गए। घटना रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालू से भरा ट्रक रेलवे ओवरब्रिज पर तेज गति से आ रहा था। इसी दौरान चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और आगे चल रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागने लगा। इसी बीच दानापुर अनुमंडल के DSP अमरेंद्र कुमार झा अपनी सरकारी गाड़ी से बिहटा की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को देखकर सरकारी वाहन चालक ने बचने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने भागने के प्रयास में सीधे सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि DSP पूरी तरह सुरक्षित रहे।

घटना की सूचना मिलते ही बिहटा और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक ने जानबूझकर रास्ता खाली कराने के लिए सरकारी गाड़ी को टक्कर मारी।

Share This Article