एक ऐसा चोर जो चोरी की बाइक के लिए वीडियो कॉल के जरिये मांग रहा था रुपये, पुलिस ने दोनों चोर को पकड़ा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क- राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ पत्रकारनगर के मुन्नाचक से छात्र अभिषेक कुमार का बाइक चाराें ने उड़ा लिया. बाइक चाेरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर से बेतिया के छात्र अभिषेक का माेबाइल नंबर निकाला और उसे वीडियाे काॅल कर उससे कहा कि बाइक वापस लेना है ताे 12 हजार रुपए मेरे पीटीएम में डाल दाे. अभिषेक ने बाइक चाेर नीतीश कुमार काे वीडियाे काॅल करने का स्क्रीन शाॅट पत्रकार नगर के थानेदार मनाेरंजन भारती काे भेज दिया।

वही आपको बता दें कि पटना में इस तरह का पहला हाईटेक बाइक चाेराें का गिराेह गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार बाइक चाेर नीतीश व राेहित नांलदा जिला का रहने वाला है। अभिषेक की बाइक 25 जनवरी काे चाेरी हुई थी। अभिषेक मुन्नाचक इलाके में रहकर प्रतियाेगिता परीक्षा की तैयारी करता है।

वही नीतीश का फाेटाे मिलने के बाद थानेदार ने उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की। इसी बीच फाेटाे के आधार पर अशाेक नगर के राेड नंबर 15 से पुलिस ने मंगलवार की रात नीतीश काे गिरफ्तार कर लिया। फिर उसकी निशानदेही पर राेड नंबर 14 से राेहित काे धर दबाेचा। पुलिस ने अभिषेक की बाइक काे राेहित के खटाल से बरामद किया। पुलिस उस वक्त चाैंक गई जब अभिषेक की बाइक का नंबर बदला हुआ था।

पुलिस ने इंजन व चेचिस नंबर की छानबीन की ताे दाेनाें नंबर अभिषेक की बाइक की थी। यही नहीं चाेराें ने चाेरी की बाइक काे गैरेज में लेक जाकर रिमाॅडिलिंग भी कर दिया और उसमें बुलेट का नंबर लगा दिया था। थानेदार मनाेरंजन भारती ने बताया कि कई थाना इलाकाें में इन दाेनाें और इसके गिराेह ने बाइक चाेरी की है। चाेरी करने के बाद बाइक काे 20 से 25 हजार में बेच देता है। अगर बाइक बेहतर कंडिशन में रहती है ताे 40 हजार तक बेच देता है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article