जगदीशपुर में सड़क हादसे में महिला की मौ/त,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम,प्रशासन ने समझा-बुझाकर हटाया जाम

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग मखना के पास बुधवार को एक दुर्घटना में बीवी सपना नामक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीवी सपना अपने ससुराल से मायके आ रही थी तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीश कुमार, इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, थाना प्रभारी अभय शंकर, और जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Share This Article