NEWSPR डेस्क। छपरा सदर अस्पताल में एक महिला ने रविवार को एक विचित्र नवजात को जन्म दिया। हालांकि जन्म के कुछ ही देर बाद ही नवजात शिशु की मौत हो गई, लेकिन इसके शारीरिक बनावट को देखकर सभी आश्चर्य में पड़ गए। इस बच्चे के ललाट के ऊपर सिर नहीं था और इसकी आंखें बाहर की ओर निकली हुईं थी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोपा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव की अंजली देवी को शनिवार की रात प्रसव कक्ष में भर्ती कराया गया था।
रविवार सुबह महिला ने विचित्र नवजात को जन्म दिया। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीला सिंह ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल के अभाव में करीब 10 हजार महिलाओं में से एक गर्भवती महिलाओं के शिशुओं के विकृत तथा विचित्र होने की आशंका रहती है।
इस बच्चे की विकृत व चित्र होने के कारण गर्भावस्था के दौरान समुचित देखभाल का अभाव बताया। इस तरह की बीमारी के रोकथाम के लिए महिलाओं को फोलिक एसिड व आयरन की गोली जांच के उपरांत देने की जरूरत होती है। महिलाओं के शरीर में फोलिक एसिड व आयरन की कमी के कारण बच्चों के विकृत तथा विचित्र होने की आशंका अधिक रहती है।