भागलपुर गोराडीह मोहनपुर की महिला सरिता देवी पति से पड़ताडित होकर घर से फरार हो गई.. बताया जा रहा है की महिला 4 बच्चों की माँ है और पति से पड़ताड़ित होकर घर से फरार हो गई.. महिला 18 दिसंबर को ही घर से फरार हुई थी आज अपने मायके सबोर पहुंची महिला के पति ने गोराडीह थाना मे पत्नी सरिता देवी के भागने की शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसमे पति ने बताया था की बेटे को कपड़ा दिलाने बाजार गई थी उसी दरम्यान भाग गई थी.
ज़ब आज महिला लगभग 20 दिनों के बाद अपने मायके पहुंची जहाँ महिला ने बताया की उसका पति लगातार उसको पड़ताडित करता था मारता पीटता था जिसको लेकर महिला शौच का बहाना बनाकर घर से फरार हो गई.. फिलहाल पति भी अपनी पत्नी के मयके पहुँच गया है .. और इस हाई वोल्टेज फैमली ड्रामे को सुलझाने की कोशिस कर रहा है और अपनी सफाई पेश कर रहा है पर पत्नी पति के घर जाने से अब साफ मना कर रही है.