घर के बाहर काम कर रही महिला की सांप काटने से मौ/त,गांव में मातम..

Jyoti Sinha

पीरपैंती प्रखंड के दुलदुलिया गांव में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई मृतका की पहचान रानी देवी (50) के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार, रानी देवी घर के बाहर काम कर रही थीं, तभी अचानक सांप ने उन्हें काट लिया परिजनों ने बताया कि घटना के बाद उनके हाथ को रस्सी से कसकर बांध दिया गया और गांव के ही झाड़-फूंक करने वाले के पास ले जाया गया.

हालत बिगड़ने पर उन्हें पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई रानी देवी तीन बेटों की मां थीं उनके पति विजय महलदार मछली बेचने का काम करते हैं और घटना के समय वे मछली बेचने गए हुए थे हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया शव को देखने के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल में सैकड़ों लोग जुट गए.

Share This Article