पीरपैंती प्रखंड के दुलदुलिया गांव में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई मृतका की पहचान रानी देवी (50) के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार, रानी देवी घर के बाहर काम कर रही थीं, तभी अचानक सांप ने उन्हें काट लिया परिजनों ने बताया कि घटना के बाद उनके हाथ को रस्सी से कसकर बांध दिया गया और गांव के ही झाड़-फूंक करने वाले के पास ले जाया गया.
हालत बिगड़ने पर उन्हें पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई रानी देवी तीन बेटों की मां थीं उनके पति विजय महलदार मछली बेचने का काम करते हैं और घटना के समय वे मछली बेचने गए हुए थे हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया शव को देखने के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल में सैकड़ों लोग जुट गए.