रेलवे ट्रैक के किनारे मिली महिला की लाश, ट्रेन पर से गिरने की आशंका…

Patna Desk

भागलपुर कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास लखना मोड़ के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नारायणपुर रेल पुलिस आशंका है कि यह महिला ट्रेन पर से गिरी होगी. जिसके चलते उसकी जान चली गई. पुलिस की मानें तो अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मोजमाबाद गांव के सामने लखनामोर के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक दर्दनाक हादसा हो गया.अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर जीआरपी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. महिला की उम्र करीब 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

Share This Article