थाने के सामने कट्टा लेकर पहुंचा युवक, शक होने पर दारोगा कमर चेक करने के लिए झुके तब तक हो गया कट्टा फेंककर फरार!

Jyoti Sinha

पटना बुद्धा कॉलोनी थाना के सामने गली में एक युवक देशी कट्टा लेकर पहुंच गया। पुलिस को खुली कमीज होने के चलते युवक पर आशंका हुई। जिसके बाद दारोगा ललन कुमार यादव उसके कमर को चेक करने के लिए हाथ बढ़ाए तब तक वह झटका मारकर फरार हो गया। उन्होंने थाना से चेकपोस्ट मोड़ तक दौड़कर पीछा किया। लेकिन नहीं पकड़ पाए। इस दौरान युवक ने कट्टा बीच सड़क पर फेंक दिया। उसके हाथ में दो मोबाइल था, वो भी गिर गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान राजेंद्र घाट के रहने वाले प्रिंस कुमार के रूप में की है। जो फिलहाल फरार है।

छापेमारी कर रही है पुलिस-

बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने प्रिंस के घर और उसके अलग अलग छिपने वाली जगहों पर छापेमारी की। लेकिन वो उस जगह पर नहीं मिला। फिलहाल छापेमारी जारी है। प्रिंस के मां से भी पूछताछ हुई है। घटना के वक्त उसकी मां भी सड़क पर थी। पुलिस का पीछा करते देख प्रिंस की मां भी पहुंच गई। प्रिंस के पिता पेशे से वकील हैं। पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।

Share This Article