अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौ/त, इलाज में लापरवाही का आरोप, बाइक और साथ बैठे युवक की पहचान बनी रहस्य

Jyoti Sinha

भागलपुर,खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के समसपुर हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया है हादसे में 18 वर्षीय अमन कुमार, पिता प्रमोद साह, निवासी चौथम, की इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक के परिवारजन पहले से ही गहरे सदमे में थे, ऊपर से अब उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाकर पूरे मामले को और जटिल बना दिया है घटना के अनुसार, अमन कुमार 12 नवंबर की शाम अपने घर से मोटरसाइकिल पर समसपुर की ओर जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समसपुर पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया हादसा इतना भयावह था कि अमन गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं इस पूरे मामले का सबसे रहस्यमय पहलू यह है कि दुर्घटना के समय अमन के साथ एक और युवक मौजूद था, जिसकी पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है परिजनों ने बताया कि उन्हें भी नहीं पता कि वह युवक कौन था और किस उद्देश्य से अमन के साथ जा रहा था।

हैरानी की बात यह भी है कि हादसे के बाद बाइक भी मौके से गायब थी, जिससे पुलिस कई कोणों से इस मामले की जांच कर रही है ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना के बाद कुछ मिनटों में ही बाइक और दूसरा युवक वहां से लापता हो गए, जिससे घटना की विश्वसनीयता और रहस्य और गहरा गया है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल अमन को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया। परिवारजन रात करीब 12 बजे के बाद अमन को लेकर भागलपुर पहुंचे और उनका इलाज शुरू कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही 13 नवंबर की सुबह करीब 2 बजे अमन ने दम तोड़ दिया।अमन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि यदि अस्पताल प्रशासन ने समय रहते उचित इलाज किया होता, तो अमन की जान बच सकती थी। उनका कहना है कि इलाज में देरी और सही चिकित्सा न मिलने के कारण ही अमन की मृत्यु हुई है परिवार के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं अमन की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है, घर में मातम पसरा हुआ है।दूसरी ओर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं इसके अलावा, दुर्घटना के दौरान अमन के साथ मौजूद युवक की पहचान और गायब बाइक के सुराग जुटाने के लिए पुलिस अलग से जांच कर रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर लगातार हो रही तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और वाहनों की गति पर नियंत्रण के उपाय किए जाएं।फिलहाल, अमन कुमार की मौत ने पूरे चौथम क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है और परिवारजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं पुलिस की जांच रिपोर्ट ही यह तय करेगी कि यह महज एक हादसा था या इसके पीछे कोई और गहरी वजह छिपी है।

Share This Article