भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत के मोतीचक दियारा क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने एक युवक के डुबने से हुई मौत परिजनों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाने पर डाक्टर डुबे यूवक को मृत घोषित कर दिया गया हैघटना स्थल पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल बल के पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.
इस घटना की जानकारी जनप्रतिनिधि एवं राजद नेता नट बिहारी मंडल,जिला पदाधिकारी सदस्या आशा जयसवाल को मिलने घटना दुःखद प्रकट करते हुए बताया कि महेशी पंचायत के मोतीचक गांव के रहनेवाले मनोरंजन कुमार उम्र 15 वर्ष पिता रामबिलास मंडल बताया जा रहा है,जो मृतक मनोरंजन कुमार का गंगा में पैर फिसलने के कारण मौत हुई है.