भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाजरत युवक क़ी मौत हो गईं.दरअसल बांका धोरैया निवासी सलमान अंसारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने बाद परिजन JLNMCH लेकर पहुंचे थे.
जहां इमरजेंसी वार्ड में परिजन खुद से ही मरीज को ऑक्सीजन लगाते और इलाज करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है क़ी मरीज के भर्ती होने के दो घंटे बाद नर्स बेड पर पहुंची. उसके बाद दोबारा रात के करीब 9 बजे डॉक्टर मरीज को देखने आए.