बस में घुसकर युवक की पिटाई, घायल युवक इलाज से पहले अस्पताल से फरार

Jyoti Sinha

भागलपुर बाराहाट से भागलपुर की ओर आ रही एक बस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ युवकों ने बस में चढ़कर बमबम नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी घटना के बाद बमबम बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अन्य यात्रियों ने गंभीर अवस्था में उठाया और तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया इसके बाद घायल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल लाया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि वहां पहुंचते ही वह बिना इलाज कराए ही अस्पताल से फरार हो गया बमबम ने बताया कि दो दिन पहले गांव में कुछ युवकों के साथ उसकी कहासुनी और मारपीट हुई थी, और उसी रंजिश को लेकर उसके साथ यह हमला किया गया है वह अपनी बहन के घर सन्हौली से भागलपुर होते हुए कटिहार जा रहा था.

तभी बस में यह वारदात घटी मामले में उसके परिजन भी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब बमबम घायल था तो वह बिना इलाज कराए अस्पताल से क्यों भागा क्या वह खुद भी किसी झगड़े या हिंसा में शामिल था या फिर किसी डर की वजह से अस्पताल से फरार हुआ.
फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है वास्तविक कारण और हमलावरों की पहचान पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगी.

Share This Article