बाहुबली अनंत सिंह के पैतृक गांव के कुछ दूरी पर कैमा टाल इलाके में युवक को मारी गोली, गोली लगने पर पूरे इलाके में हड़कंप

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम। मिली जानकारी के अनुसार, गोरेलाल यादव अपने जीजा राजबल्लभ यादव के साथ खेत देखने गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें गोरेलाल यादव को सिर और पीठ में दो गोलियां लगीं। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया।

आसपास के लोगों की मदद से उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सकसोहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बाढ़ अनुमंडल के डीएसपी-1 आनंद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।

डीएसपी आनंद कुमार के अनुसार, अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गोरेलाल यादव की गंभीर हालत को देखते हुए पटना भेजा गया है जहां पटना के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना ने एक बार फिर पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर पुलिस लगातार अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों में भय का दावा कर रही है.

वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है, गोलीबारी के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article