नदी में नहाने गए युवक की डुबने से हुई मौ/त,30 मिनट की मशक्कत के बाद शव बरामद

Jyoti Sinha

भागलपुर शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेरायडीह गांव में नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई मृतक की पहचान गांव निवासी 18 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है वह किसान था परिजनों के अनुसार, अमित नहाने के लिए गांव के पास बहने वाली गंगा नदी में नहाने गया था नहाने के दौरान जैसे ही उसने डुबकी लगाई, तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते पानी में डूब गया.

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया मृतक के पिता विजय शाह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसरा है पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share This Article