मुंगेर के सदर प्रखंड स्थित आदर्श ग्राम टीकारामपुर हुआ जलमग्न,ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

Jyoti Sinha

मुंगेर में अब गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। जिससे जिला में बाढ़ का पानी कई पंचायत और खास कर गंगा किनारे बसे गांवों और दियारा में घुस तबाही मचा रहा है। इसी क्रम में बाढ़ का पानी गंगा किनारे बसे आदर्शग्राम टीकारामपुर गांव में तबाही मचा रहा है। गांव के गलियों और घरों तक में पानी आ गया है। खेत पूरे डूब चुके है।

सैकड़ों पे पानी के कारण लोगों का आना जाना दूभर हो गया है। किसान के खेतों में पानी आ जाने से पशु पलकों के लिए खासा परेशानी का सबब बनता जा रहा है यह बाढ़ । पशुओं के लिए हरा चार लाने के लिए पशु पलकों को 3 से 4 फीट गहरे पानी में उतर खेतों तक जाना पड़ रहा है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जिले में इस बार बाढ़ पहले आ गया है । जिस कारण लोगों का जीना यहां मुहाल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तो जिला प्रशासन का ही गांववालों को आसरा है कब वे यहां आ वस्तु स्थिति को देख राहत पहुंचाने का काम करेगें।

Share This Article