NEWSPR डेस्क। पंचांग के अनुसार 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पर्व है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत ही शुभ और पवित्र है। आज के दिन पंचांग के अनुसार क्या विशेष है, जानते हैं-
चतुर्थी तिथि- 10 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. इस चतुर्थी को गणेश चतुर्थी भी कहते हैं, इस दिन को भगवान गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सभी देवताओं में विशेष स्थान प्रदान किया गया है. गणेश जी भगवान शिव और पार्वती के पुत्र है. इस दिन से गणेश उत्सव का आरंभ होता है, जो पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस तिथि को शुभ माना गया है. इस तिथि में जन्म लेने वाले व्यक्ति जीवन में बड़ी सफलताएं प्राप्त करते हैं.
आज का पंचांग
शुक्ल पक्ष चतुर्थी
गणेश चतुर्थी
वरद चतुर्थी
नक्षत्र: चित्रा
आज का दिशाशूल:पश्चिम दिशा ।
आज का राहुकाल: 10:51 AM से 12:23 PM
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 6:15 AM
सूर्यास्त – 6:31 PM
चन्द्रोदय – Sep 10 9:14 AM
चन्द्रास्त – Sep 10 9:04 PM
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – 11:59 AM से 12:48 PM
अमृत काल – 06:58 AM से 08:28 AM, 03:09 AM से 04:39 AM
ब्रह्म मुहूर्त – 04:39 AM से 05:27 AM
योग
ब्रह्म – Sep 09 08:42 PM से Sep 10 05:42 PM
इन्द्र – Sep 10 05:42 PM से Sep 11 02:41 PM