NEWSPR डेस्क। 7 दिसंबर 2021, मंगलवार को मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. इस दिन विनायक चतुर्थी है. इस दिन गणेश जी की पूजा करना शुभ माना गया है. धार्मिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम है. मंगलवार का दिन होने के कारण आज हनुमान जी की पूजा का भी संयोग बना हुआ है.
सूर्य और चंद्रमा का समय-
सूर्योदय – 7:01 AM
सूर्यास्त – 5:24 PM
चन्द्रोदय – 10:10 AM
चन्द्रास्त – 08:40 PM
आज के शुभ मुहूर्त-
- ब्रह्म मुहूर्त- 05:12 ए एम से 06:06 ए एम
- प्रातः सन्ध्या- 05:39 ए एम से 07:01 ए एम
- अभिजित मुहूर्त- 11:52 ए एम से 12:33 पी एम
- विजय मुहूर्त- 01:56 पी एम से 02:38 पी एम
- गोधूलि मुहूर्त- 05:14 पी एम से 05:38 पी एम
- सायाह्न सन्ध्या- 05:24 पी एम से 06:46 पी एम
- अमृत काल- 06:22 पी एम से 07:49 पी एम\
- निशिता मुहूर्त– 11:46 पी एम से 12:40 ए एम, दिसम्बर 08
- रवि योग- 07:01 ए एम से 12:12 ए एम, दिसम्बर 08
आज के अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- 02:48 पी एम से 04:06 पी एम
यमगण्ड- 09:37 ए एम से 10:55 ए एम
गुलिक काल- 12:13 पी एम से 01:31 पी एम
विडाल योग- 01:40 ए एम, दिसम्बर 08 से 07:02 ए एम, दिसम्बर 08
वर्ज्य- 09:37 ए एम से 11:04 ए एम
दुर्मुहूर्त- 09:06 ए एम से 09:47 ए एम, 03:56 ए एम, दिसम्बर 08 से 05:26 ए एम, दिसम्बर 08, 10:51 पी एम से 11:46 पी एम
बाण- अग्नि – 07:27 ए एम तक
भद्रा– 01:02 पी एम से 11:40 पी एम