मेष : आज का दिन आपके लिए सिद्धि दिलाने वाला रहेगा। आज संतान पक्ष के लिए आपको यदि कुछ चिंताएं बनी हुई थी, तो वह दी समाप्त होगी। किसी प्रिय जन से आपकी यदि कोई काम करने की बात चल रही थी, तो आज आपको उन शुरू किए गए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। सायंकाल के समाज अकस्मात खराबी के कारण आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में सुख समृद्धि लाने के लिए आज कुछ खुश धन व्यय कर सकते हैं।
वृषभ : आपने कुछ नई योजना बनाई है तो उनके प्रति गंभीर रहें. निश्चित ही आपको उचित परिणाम मिलेंगे.तथा अध्यात्म से जुड़े विषयों में विशेष रूचि रहेगी. अगर पैतृक संबंधी कोई मामला रुका हुआ है,तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं. नजदीकी संबंधी या मित्र से किसी बात को लेकर संबंधों में कटुता आ सकती है. सावधान रहें क्योंकि आपकी कोई गुप्त बात भी सार्वजनिक होने की आशंका है. धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन या किसी धार्मिक स्थल में समय व्यतीत करने से मानसिक शांति प्राप्त होगी. नौकरीपेशा लोग बॉस या उच्चाधिकारियों के साथ वाद-विवाद में ना उलझें .बीमा, शेयर्स, आदि से जुड़े व्यवसायिक लोग आज अत्यधिक व्यस्त रहेंगे और बेहतरीन मुनाफा कमाएंगे. अगर व्यवसाय स्थल पर कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो वास्तु सुधार संबंधी नियमों का अवश्य पालन करें, ऐसा करना आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा.
मिथुन : अगर किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो समय अनुकूल है. साथ ही कोई उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है.आज रिश्तेदारों अथवा पड़ोसियों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा हो सकती हैं. इस चर्चा में आपके द्वारा रखा गया मजबूत पक्ष आपके मान सम्मान में वृद्धि करेगा. विद्यार्थी वर्ग अपने पढ़ाई के प्रति लापरवाही ना बरतें, क्योंकि इस समय अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करना आज के लिए नुकसान का कारण बन सकता है, इसलिए सावधान रहें. बेहतर होगा कि आज ज्यादा मेलजोल ही ना रखें. व्यावसायिक कार्यों में जल्दबाजी की बजाय गंभीरता व सावधानी पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है. वरना आप अपना नुकसान कर सकते हैं. अपने कर्मचारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें अन्यथा काम की गति धीमी हो सकती हैं. नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने काम को पूरी लगन से करने की जरूरत है.
कर्क : नजदीकी संबंधियों अथवा मित्रों के साथ गेट टुगेदर में खुशनुमा समय व्यतीत होगा. आज रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज मस्ती के लिए भी निकलेंगे. घर में रिश्तेदारों का भी आगमन होगा. कुछ लोग जलन की भावना से आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए आपके खिलाफ अफवाहें फैला सकते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई से विमुख हो सकते हैं. बाहरी गतिविधियों में उनका ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा.ऑफिस में सहयोगियों की मदद से आपकी कोई समस्या हल हो जाएगी. आज दोपहर बाद लाभदायक स्थितियां बन रही है, इसलिए दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण काम पूरे करने संबंधी रूपरेखा बना ले. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं.
सिंह : कोई रुकी हुई पेमेंट आज मिल सकती है इसलिए प्रयासरत रहें और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. धार्मिक संस्थाओं में सेवा संबंधी कार्यों में आप का विशेष योगदान रहेगा. सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, और कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी. कोई व्यक्ति स्वार्थ की भावना से आप को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए सतर्क रहें. किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेते समय घर के अनुभवी तथा वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए हितकर रहेगा. इस समय कोई भी यात्रा करना हितकर नहीं रहेगा. आयात निर्यात संबंधी व्यवसाय में विशेष अनुबंध प्राप्त होंगे. किसी भी प्रकार का व्यवसायिक कर्जा ना ले, अन्यथा आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. सरकारी नौकरी में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अधिक कार्यभार रहेगा
कन्या : पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप स्वयं को तनाव मुक्त महसूस करेंगे. नजदीकी रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा. और उनके साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा. संबंधों को बनाना आसान है परंतु निभाना मुश्किल है. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है इसलिए अपने स्वभाव में सरलता व सौम्यता बनाकर रखना अति आवश्यक है. पारिवारिक लोगों पर अत्यधिक हस्तक्षेप भी ना करें. व्यापार में कार्यभार की बहुत अधिकता रहेगी. और अधिक मेहनत तथा परिणाम कम ही हासिल होंगे. अभी ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ना रखें. नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना काम समय पर पूरा ना होने की वजह से उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहनी पड़ सकती हैं.
तुला : आप के सकारात्मक तथा सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से लोग प्रभावित होंगे तथा घर और समाज में विशेष मान-सम्मान भी बनेगा.अगर कोई विवादित भूमि संबंधी परेशानी चल रही है, तो आज उसे अनुभवी व्यक्ति की सलाह से हल करने की कोशिश करें, अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी. घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. इस समय उन्हें उचित देखभाल की जरूरत है. पैसे का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी के बहकावे में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं. इसलिए दूसरों पर विश्वास ना करके अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें. व्यवसाय के प्रति आप की लगन और मेहनत के परिणाम मिलने वाले हैं. आज आपको नए व्यवसायिक अनुबंध मिलने की पूरी संभावना है. अपना अधिक समय मार्केटिंग तथा प्रोडक्ट की क्वालिटी को बढ़ाने में लगाएं. नौकरी पेशा व्यक्तियों के अपने बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मजबूत बनेंगे.
वृश्चिक : विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सजग रहेंगे और उचित परिणाम भी मिलेंगे.आज ग्रह स्थितियां तथा भाग्य पूर्ण रूप से आप के पक्ष में है. आपको चमत्कारिक रूप से कोई उपलब्धि हासिल होगी. किसी भावी लक्ष्य की भी प्राप्ति होगी. आप में आत्म सम्मान तथा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. अपने पर्सनल कामों के अलावा सामाजिक कार्यों पर भी ध्यान देना जरूरी है. ध्यान रखें कि किसी की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं. दिनचर्या को भी व्यवस्थित रखें. दिन भर के कार्यों की एक रूपरेखा बनाकर काम करें, ताकि सभी काम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें. व्यापार में कार्य प्रणाली तथा आंतरिक व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है. बीच-बीच में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं, परंतु आप अपनी समझदारी व काबिलियत द्वारा समस्याओं का हल पाने में सक्षम भी रहेंगे. नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
धनु : आज सामाजिक अथवा धार्मिक गतिविधियों में अधिकतर समय व्यतीत होगा.आपको अपने द्वारा किए गए कार्यों के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे. इसलिए पूरी मेहनत से अपने कार्यों को संपन्न करें. आज कोई भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का कार्य भी संपन्न हो सकता है. विद्यार्थी व युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति अधिक सचेत रहे. मित्र या नजदीकी रिश्तेदारों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे. यह लोग जलन की भावना से आपके बारे में कोई गलत योजना या अफवाह फैला सकते हैं. जिसकी वजह से समाज में कुछ बदनामी की भी आशंका है. व्यवसाय में नए काम की शुरुआत की योजना बन रही है, तो उस पर अमल करने का उचित समय है. इसलिए प्रयासरत रहे. कार्य संबंधी कोई लाभदायक यात्रा भी संपन्न होगी, जो भविष्य संबंधी उत्तम रास्तों को प्रशस्त करेगी. सरकारी सेवारत लोग किसी भी तरह का रिस्क ना ले.
मकर : समय कुछ चुनौतीपूर्ण है मगर सावधानियां बरतने से आप मुश्किलों से निकल भी जाएंगे. आप कुछ गलतियों से सीख लेकर अपनी वर्तमान में और अधिक बेहतर सुधार लाने की कोशिश करेंगे. जिसमें आप कामयाब भी रहेंगे. तथा इस तरह की कोशिशों से लोगों के साथ संबंधों में भी आश्चर्यजनक सुधार आएगा. ईगो और गुस्से जैसी नकारात्मक बातों को अपने स्वभाव में स्थान ना दें. वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों की सलाह लेने में परहेज ना करें. उनका मार्गदर्शन व सहयोग आपके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा. व्यर्थ की गतिविधियों मैं अपना समय नष्ट ना करें.इस समय व्यवसाय पर उचित ध्यान देने की जरूरत है. साझेदारी संबंधी कार्यों में लाभदायक परिस्थितियां बन रही है. इसलिए आपसी संबंधों में पारदर्शिता बनाकर रखें. कार्य को विस्तृत करने संबंधी योजनाएं भी बनेंगी. नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रहेगी.
कुंभ : काफी समय से आप जिस कार्य को करने के लिए प्रयासरत थे. आज उससे संबंधित सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा, जिससे आप अपने को मानसिक तथा भावनात्मक रूप से सशक्त महसूस करेंगे. आज प्रकृति आपका भरपूर सहयोग कर रही है. अपनी पूरी क्षमता व मेहनत अपने कार्यों को पूरा करने में लगा दें. कुछ समय आत्म मनन और चिंतन करने में भी जरूर लगाएं. क्रोध और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर नियंत्रण अवश्य रखें. किसी संबंधी या पड़ोसी के साथ वाद विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. बेहतर होगा कि अपने काम से ही मतलब रखें. दूसरों की फिजूल बातों को नजरअंदाज ही करें. व्यवसाय में प्रोडक्शन संबंधी कार्य में कमी आने से तनाव रह सकता है. मार्केटिंग तथा संपर्क सूत्रों को मजबूत करने में अपना अधिक समय व्यतीत करें. कुछ पेमेंट आ जाने से आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. नौकरी में ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति करती है, इसलिए सावधान रहें.
मीन : विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने कैरियर को लेकर सजग रहेंगे.धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में अत्यधिक समय व्यतीत होगा. तथा सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा. इस तरह के संपर्क आपके लिए मुनाफा दायक भी साबित होंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी. बनते कार्यों में कुछ अड़चनें आएंगी. दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा घर के बड़े बुजुर्गों व अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें, इससे आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे. अपनी कार्य क्षमता और आत्मबल को बढ़ाना ज्यादा जरूरी है. व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट ना करें.आयात निर्यात संबंधी व्यवसाय में गति आएगी. टैक्स संबंधी किसी भी कार्य को टालने की अपेक्षा तुरंत ही कंप्लीट करने की कोशिश करें. सरकारी नौकरी करने वाले लोग अपने काम के प्रति ज्यादा सजग रहें, क्योंकि कोई कंप्लेंट होने की आशंका बन रही है.