भागलपुर: जमीनी विवाद को लेकर परेशान व्यक्ति पहुंचा आरक्षी उपमहानिरीक्षक कार्यालय, कहा विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर अम्बे वार्ड नंबर 13 अम्बे पोखर निलासी राजू तांती आज आरक्षी उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के कार्यालय में एक फरियाद लेकर पहुंचा। उसका कहना है कि मैं जमीन विवाद से वह परेशान है। कई बार कुछ लोग आकर उसके साथ मारपीट करते हैं।

मीडिया से बात करते हुए राजू तांती ने कहा कि मनोज दास रंजीत सा मेरे घर पर आकर गंदी गंदी गाली देने लगा और घर घुसने लगा तो रोकने पर घर का दरवाजा तोड़ दिया और बोला कि तुम लोग घर से निकल जाओ। वह यह जमीन तुम्हारे भाई शंकर ताकि से खरीद चुके हैं। शंकर तांती एवं प्रदीप तांती मोबाइल से बात भी कर रहे थे। फिर हम लोगों ने कहा हम लोगों का अभी बंटवारा भी नहीं हुआ है तो आप यह जमीन कैसे खरीद सकते हैं।

इसी बात पर सभी ने मिलकर मुझे मारना शुरू कर दिया। मुझे बचाने आए मेरी बहन मीना देवी मंजू देवी एवं मेरी पत्नी को भी काफी पिटाई कर दी। अंत में अल्टीमेटम भी दे कर गए कि जमीन खाली करो वरना जान से मार दूंगा। तभी मैं आरक्षी उपमहानिरीक्षक के पास आया हूं। यह फरियाद लेकर कि इसका निपटारा जल्द से जल्द हो और मैं शांति से अपना जीवन यापन कर सकूं।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article