मामा की प्रेमिका से अभिषेक के भी बन गए थे संबंध, रास्ते से हटाने को संतोष ने करवा दिया बोटी बोटी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर दियारा में बीते 24 दिसंबर को हुए अभिषेक हत्याकांड का भागलपुर पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. इस पूरे मामले की जानकारी भागलपुर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी उन्होंने बताया कि इस सनसनीखेज हत्या कांड में मुख्य साजिशकर्ता मामा संतोष के इशारे पर की गई.

हत्या का खुलासा करते हुए कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मृतक अभिषेक कुमार की गर्लफ्रेंड मेघा का उसके मामा संतोष से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी जब अभिषेक कुमार को हुई तो वह मामा संतोष को ब्लैकमेल करने लगा. लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर संतोष ने अभिषेक को रास्ते से हटाने की साजिश रची और दो लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी.

प्रेस वार्ता में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि साजिश के तहत 24 दिसंबर 2025 को राघोपुर दियारा में अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतक के पिता तारणी दास के बयान पर नाथनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मानवीय सूचना के आधार पर पूरे मामले का सफल उद्भेदन किया।

गिरफ्तार अपराधियों में रितिक कुमार उर्फ रितेश, रवि कुमार मंडल, आयुष प्रताप और सतीश कुमार शामिल हैं, जो नाथनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी बताए जा रहे हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, जिंदा कारतूस, खून से सने कपड़े, मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने हत्या की साजिश और उसमें अपनी भूमिका स्वीकार की है सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Share This Article