पटना: राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 23 पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, एक बच्चा ई-रिक्शा में बैठा हुआ था और खेल-खेल में उसने ई रिक्शा के हैंडल को पकड़कर चलाने की कोशिश की। इसी दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर बने गड्ढे में जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, गड्ढे में डूबे ई-रिक्शा का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।