पत्नी को नशे के धंधे में धकेलने का आरोप, विरोध करने पर ड्राइवर को पीटा

Jyoti Sinha

भागलपुर ड्राइवर अजय यादव ने सनसनीखेज आरोप लगाया है अजय यादव का कहना है कि उनकी पत्नी नेहा देवी को जोकसर थाना निवासी गुड्डू मंडल और इशाकचक थाना क्षेत्र का रहने वाला मिथिलेश यादव अपने साथ जबरन रखे हुए हैं आरोप है कि दोनों व्यक्ति उनकी पत्नी को अपने पास रखने के साथ-साथ नशे के धंधे में भी शामिल करते हैं .

अजय यादव ने बताया कि जब वे गणेश पूजा मेला देखकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गुड्डू मंडल और मिथिलेश यादव ने उन्हें बुरी तरह पीटा पीटने के दौरान दोनों ने धमकी दी कि अपनी पत्नी के बारे में सोचना छोड़ दो, वह अब तुम्हारे पास नहीं जाएगी गौरतलब है कि नेहा देवी के तीन बच्चे भी हैं, इसके बावजूद उन्हें पति से अलग कर जबरदस्ती रखने का मामला सामने आ रहा है.

Share This Article