वाहन चेकिंग के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप पर एक्शन,डायल 112 में तैनात अवर निरीक्षक चंदन कुमार झा निलंबित

Patna Desk

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत डायल 112 में तैनात अवर निरीक्षक चंदन कुमार झा को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अगुवानी निवासी अनुपम कुमार की शिकायत के बाद की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि 30 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे राका बगीचा के पास उनकी बुलेट बाइक रोककर चेकिंग की गई और इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गोगरी को सौंपी गई थी, जिनकी रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हुई।

रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि चंदन कुमार झा के साथ गृह रक्षक संजीव कुमार, ब्रह्मदेव कुमार और वाहन चालक राधा रमन सिंह ने भी अभद्र व्यवहार किया था।रिपोर्ट के अनुसार, डायल 112 की टीम का मुख्य कार्य आपातकालीन स्थिति में प्रतिक्रिया देना है, न कि वाहन चेकिंग या जमीन विवाद निपटाना। इसके बावजूद हाल के दिनों में 112 नंबर की टीमों द्वारा इन गतिविधियों में लिप्त रहने की कई शिकायतें सामने आई हैं।एसपी ने कहा कि इस तरह के मामलों से पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचता है, इसलिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कुछ महीने पहले पसराहा थाना में तैनात एक अन्य अधिकारी पर रिश्वत लेने का वीडियो भी वायरल हुआ था।पुलिस विभाग अब डायल 112 टीमों की भूमिका और संचालन को लेकर सख्त रुख अपना रहा है।

Share This Article