रामगढ़ उपचुनाव में प्रलोभन की सूचना पर होगी कार्रवाई

Patna Desk

कैमूर, रामगढ़ उपचुनाव के मद्देनजर सी विजिल पर आए हुए शिकायतों के निपटान तथा आवश्यक कार्रवाई के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत को ट्रैक करने तथा तुरंत रेस्पॉन्ड करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी विसिल एप लॉन्च किया गया है।जिस पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज कर सकता है।

इसी प्रकार ट्रेसेज एप जिसे इलेक्शन ट्रैकिंग इनेबल्ड सिस्टम कहते है इसका इस्तेमाल सेक्टर ऑफिसर,फ्लाइंग एस्कॉर्ट और पुलिस पदाधिकारी के हर मूवमेंट की जानकारी जिओ लोकेशन कैप्चर करने के लिए किया जाता है। जिसे सभी के मोबाइल में इंस्टॉल्ड किया गया। कैप्चर किया हुआ डाटा बार-बार रिमोट सर्वर पर भेजा जाता है।

जिसे निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े वरीय पदाधिकारी कभी भी देख सकते हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग एवं जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में निष्पक्ष,शांतिपूर्ण,पक्षपात रहित चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। पहली कड़ी में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया है। आने वाले दिनों में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अफसरों कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। किसी भी प्रकार के प्रलोभन की सूचना पर कार्रवाई होगी।

Share This Article