मोकामाः बता दें कि फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर शनिवार को बिहार के मोकामा पहुंचे। जहां मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पहुंचकर उन्होंने जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा की उन्हें देश के जवानों पर गर्व है। इस दौरान फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर एक अलग अंदाज में भी देखने को मिले। उन्होंने यहां खेत में हल और बैल से जुताई भी की। बता दें कि खेत की जुताई कर रहे नाना पाटेकर को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई। वहीं नाना पाटेकर ने वहां उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया।
ये भी पढ़ें- विकास के नाम पर उल्टी गंगा बहा रही है सरकार: मुकेश सहनी
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। अपनी अलग-अलग भूमिकाओं को निभाते हुए उन्होंने जो लोकप्रियता हासिल की है उसे वह आज भी बनाए रखे हुए हैं। आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर बिहार के मोकामा पहुंचे। जहां उन्होंने खेत में हल और बैल से जुताई भी की।