मुजफ्फरपुर में ADG की समीक्षा बैठक, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Patna Desk

मुजफ्फरपुर में पहुंचे ADG सुशील मान सिंह खोपड़े, जहां तिरहुत क्षेत्र के DIG कार्यालय में अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में ADG ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।इस मौके पर DIG चंदन कुशवाहा, मुजफ्फरपुर के SSP सुशील कुमार, और सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले के SP भी मौजूद थे।समीक्षा बैठक के दौरान ADG को DIG कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।अपराध नियंत्रण को लेकर रेंज के कई वरीय पुलिस अधिकारियों को ADG ने दिशा-निर्देश दिए।

Share This Article