भागलपुर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, सीटी डीएसपी अजय चौधरी सहित कई अधिकारियों ने राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय बड़ेहपुरा स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस स्कूल में कुल पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं। प्रत्येक केंद्र पर वेबकास्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.