NEWSPR डेस्क। खगड़िया को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आज जिला प्रसासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमित सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने के क्रम में बाजार में सरकारी मार्ग में बने हुए झोपड़ी मकान को तोड़े गए। बुल्डोजर के माध्यम से मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। प्रशासन के इस कार्रवाई से लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद खुद डीएम को आना पड़ा।
दरअसल, जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद अभी तक जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है। ऐसे सभी अतिक्रमित जमीनों को खाली करने के लिए काफी समय दिया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण ना हटाने की वजह से डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, बखरी बस स्टैंड रोड पर प्रशासन का बुलडोजर चला और जगह को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट