भागलपुर में नशा मुक्ति को लेकर प्रशासन की पहल, प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी, सहित डीएम, एसएसपी ने की जन जागरूकता अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई, कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई। अब प्रशासन द्वारा इससे बचाव को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। बताते चलें कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुरू हो रहे ऑपरेशन नवचेतना को लेकर आज लाजपत पार्क में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधि पांडे, डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, एडीएम राजकुमार राजा, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीएम धनंजय कुमार एवं सभी थाना के एसएचओ और समाजसेवी, स्कूली बच्चे ने इस आयोजन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने भी अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में प्रबुद्ध शिक्षाविद्, समाज सेवी, चिकित्सक, शांति समिति के सदस्य गण एवं वार्ड पार्षद भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के तहत निर्णय लिया गया कि थाना स्तर पर एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही सभी वार्ड स्तर पर भी नशा मुक्ति समिति गठित की जाएगी। जिसमें महिला और युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। समिति से जुड़े लोग अपने-अपने इलाके में लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करेंगे। प्रखंड स्तर पर भी दो लोगों को चिन्हित कर इस कार्य को सामूहिक रूप से किया जाना तय हुआ है। संबंधित थाना इन समितियों को सहयोग करेगी। वहीं कई संस्थानों ने आज नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर मोटरसाइकिल पर बैनर पोस्टर के साथ रैलियां भी निकाली।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article