20 साल बाद बिहार को मिलेंगे 55 नए ड्रग इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य विभाग ने बीपीएससी को भेजा प्रस्ताव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार को 20 साल बाद 55 नए ड्रग इंस्पेक्टर मिलने जा रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टरों के खाली पदों पर बहाली का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग ने बीपीएससी को भेज दिया गया है। बता दें कि साल 2008 में बिहार में ड्रग इंस्पेक्टरों की बहाली के लिए बीपीएससी से विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए 2009 में बहाली की प्रक्रिया पूरी हुई थी। ड्रग इंस्पेकटरों ने 2011 में स्वास्थ्य विभाग में योगदान दिया था।

ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। अभ्यर्थियों के पास फार्मेसी में डिग्री अनिवार्य होगी। इसके साथ ही दवा विनिर्माण और शोध में न्यूनतम 1.5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार देय 5400 ग्रेड-पे के तहत सैलरी देगी।

इससे जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक बिहार में कुल 163 पद ड्रग इंस्पेक्टर के लिए स्वीकृत हैं। इनमें 55 पद अब भी खाली हैं। अब जल्द ही इन पदों पर बहाली हो जाएगी।

Share This Article