NEWSPR DESK– बिहार में सोशल मीडिया को लेकर एक नया फरमान जारी हुआ है सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर आप कानूनी कार्रवाई होगी इसको लेकर विवाद बढ़ गया है राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
आपको बता दें कि अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है कि उन्होंने अपने अंदाज में लिखा पलटूराम को पलटूराम कहना भी अपराध की श्रेणी में आएगा…..?
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता को ना गवारा गुजरी उन्होंने ट्वीट पर ही इसका कुछ अलग अंदाज में जवाब दे दिया विधानसभा चुनाव में मध्य पूरा से जदयू के उम्मीदवार रहे निखिल मंडल ने तेज प्रताप यादव के ट्वीट के री ट्वीट करते हुए लिखा पता नहीं जी कौन सा नशा करता है….? आपको बता दें कि यह गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है लोग इसे पसंद कर रहे हैं.
कानून क्या कहता है?
सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर अब कानूनी कार्रवाई होगी प्रतिष्ठा हनन छवि धूमिल करने के आरोप में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा और जांच की जाएगी.