सिवान, बिहार में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 8:02 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। हाल ही में दिल्ली-NCR में भूकंप के बाद अब बिहार में यह घटना सामने आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी पुष्टि की है, और भूकंप का केंद्र सिवान में था। अभी तक इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी भूकंप आने से लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है।