कीचड़ भरी होली खेलने के बाद गोईठवा नदी में नहाने गए युवक कि डूबने से मौ/त

Patna Desk

एक ओर पूरा नालंदा जिला होली के रंग में सराबोर है वहीं बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव में होली के रंग में भंग पड़ गया।

दरअसल उपरौरा गांव निवासी सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ कीचड़ भरी होली खेलने के बाद गोईठवा नदी में नहाने गया था नहाने के दौरान ही सौरभ गहरे गड्ढे में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई दोस्तों के चिल्लाने पर ग्रामीण गोईठवा नदी के पास पहुंचकर बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।परिजनों ने बताया कि बालू माफिया के द्वारा मिट्टी और बालू खुदाई के कारण ही गोईठवा नदी में गड्ढा हुआ जिससे यह घटना घटी है।फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।वही इस घटना के बाद होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।

Share This Article