रितेश रंजन, कटिहार
कटिहार: कटिहार में कोरोना के कहर के बीच अब जिलाधिकारी कंवल तनुज मास्क मैन बन कर सामने आये हैं। बता दें कि कटिहार में कोरोना के संक्रमण फैलने की चर्चा के बीच शहर के आम और खास काफी चिंता में है। इस बीच बाजार को बंद रखकर रखने की प्रस्ताव भी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तरफ से दिया गया था, लेकिन दूसरी तरफ इस दौर में भी कुछ लोग अब भी मास्क के इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
सोमवार को पूरे जिले के साथ-साथ शहर में जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक ने खुद से मास्क चेकिंग की कमान संभाली। इस दौरान शहर के मंगल बाजार इलाके में लगभग दो दर्जन दुकानों में दुकानदार द्वारा मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर एक दर्ज़नों दुकानों को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया। जिलाधिकारी के साथ जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी भी इस अभियान के दौरान मौजूद रहे। इस अभियान की चर्चा पूरे जिले में है।