NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव का कल परिणाम घोषित किया गया जिसमे बहुमत प्राप्त करने के बाद एनडीए ने जीत प्राप्त कर ली हैं। कल एनडीए और राजद के बीच कांटे की टक्कर के बाद एनडीए ने अपनी जीत दर्ज कर ली हैं। चुनावी परिणाम में मुंह की खाने के बाद चिराग पासवान पहली बार मीडिया के सामने आने वाले हैं, इसके अलावा एक सीट पर जीत हासिल करने के बाद JDU के हार भी गिनवाने वाले हैं।
चिराग पासवान जो सीएम बनने का ख्वाब देख रहे थे उन्होंने उस चक्कर में अपनी ही पार्टी को बुरी तरीके से हरा दिया। स्थिति यह हो गई वह अपने भाई को भी चुनाव जीता नहीं पाए. अब एक बार फिर आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. अब देखना है कि इस पर चिराग पासवान क्या बोलते हैं.
बताया ये भी जा रहा हैं की प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर चुनावी सभा तक चिराग पासवान कह रहे थे कि वह नल जल योजना में घोटाला करने वाले दोषी को जेल भिजवाएंगे चाहे वो छोटे अधिकारी हो या सीएम नीतीश कुमार। आपको बता दे की चिराग पासवान बीजेपी के साथ सरकार बनाने का सपना देख रहे थे, लेकिन यह सपना ही रह गया. अब यह भी देखना है कि चिराग केंद्र में एनडीए के साथ रहने को लेकर क्या बयान देते है.