NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में चोर आजकल नये नये कारनामे अपने नाम दर्ज कर रहे हैं. कहीं पूरा का पूरा लोहे का पुल चोरी कर लेते हैं तो कहीं पूरा मोबाइल टावर ही खोल ले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना इलाके में एक मोबाइल टावर की चोरी का मामला सामने आया है. टावर घर की छत पर लगा था और कंपनी के कर्मी बन कर आये चोरों ने उसे खोल लिया और निकल गये. मोबाइल टावर की कीमत करीब 19 लाख बतायी जा रही है. इस संबंध में मोबाइल टावर के कर्मी ने अज्ञात के खिलाफ में गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
बताया जाता है कि यारपुर राजपुताना इलाके में स्व बद्रीनारायण सिंह की पत्नी मनमती देवी के घर पर मोबाइल टावर लगा था. मनमती देवी के बेटे विनोद सिंह के अनुसार, कुछ दिन पहले करीब 25 लोग आये और अपने आप को कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों के पास औजार व गैस कटर था. उन लोगों ने पूरे टावर को खोल लिया और उसे पिकअप वैन पर ले गये. हालांकि इस घटना की जानकारी कंपनी को नहीं थी.
निरीक्षण के लिए निकले तो पाया कि टावर गायब है
बजाया जाता है कि शनिवार को जब कंपनी के अधिकारी बंद पड़े टावरों के निरीक्षण के लिए निकले तो पाया कि टावर गायब है. इसके बाद गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गर्दनीबाग पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. इधर, सूत्रों का कहना है कि कई अन्य जगहों से भी जीटीएल के टावर गायब हो गये हैं.
पांच साल से नहीं मिला है किराया
विनाेद सिंह के अनुसार एयरसेल ने करीब 15 साल पहले टावर लगाया था. टावर लगाने के लिए हर माह दस हजार किराया तय किया गया था. एयरसेल कंपनी बंद हो गयी तो जीटीएल ने इसे ले लिया, लेकिन कोई जानकारी उन लोगों को नहीं मिली. अब पांच सालों में उन लोगों का कंपनी पर सात लाख बकाया हो चुका है. रकम को लेकर कंपनी को लीगल नोटिस भी दिया गया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. टावर की सुरक्षा के लिए गार्ड था, लेकिन उसे भी हटा दिया गया था.